अटल जी जन्म शताब्दी त्रिदिवसीय समारोह 23 से
ग्वालियर /25 दिसम्बर को दो भारतरत्न ब्राहणों का जन्म दिन होने पर ब्राहण समाज को गर्व है । ग्वालियर ब्राह्मण समाज 25 दिसम्बर को ब्राह्मण गौरव दिवस के रूप में चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन मे सुबह 11 बजे से ब्राह्मण परिचय सम्मेलन के साथ मनाया जाएगा । इस अवसर पर विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय के साथ अन्य राज्यों के समाजसेवियों एवम ब्राह्मण विधायकों का सम्मान ,तथा ब्राह्मण बालिकाओं को ” ब्रह्म स्वर्ण लक्ष्मी ” सम्मान सोने की लौंग, स्मृति चिंह , श्रीफल, सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए संस्थापक अध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज व आयोजन से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने दी।
उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को सायंकाल 5 -15 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन पर 12 वा सकल ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन का भूमि पूजन समाजसेवी श्री भगवती प्रसाद शर्मा, जिला रजिस्टार डां.दिनेश गौत्तम ,सभी उपवर्गीय समाजों के अध्यक्षगण धर्माचार्यो द्वारा किया जाएगा। भूमि पूजन समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा करेगें । समिति के कोषाध्यक्ष रवींद्र नाथ नायक ने कहा कि सकल ब्राह्मण महासमिति द्वारा किसी से भी सार्वजनिक चंदा धन संग्रह नही किया हैं।
मुख्य संयोजक नरेश कटारे, संयोजक शशीकांत दीक्षित ,महेश मिश्रा ने कहा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी जयंती समारोह के अंतर्गत सिन्धी कॉलोनी में दिनांक 23 दिसम्बर को श्रद्धेय अटल जी के बंशज श्रीमती कांती जी, दीपक बाजपेयी, अनूप -शोभा मिश्रा जी को ” अटल रत्न ” से सम्मानित किया जाएगा।
24 दिसम्बर को सायंकाल ठीक 5 बजे
पैतृक निवास – कमल सिंह के बाग,
शिन्दे की छावनी पर देशी घी के 100 दीपक जलाएंगे। आशा त्रिपाठी को प्रभारी बनाया है ।
25 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से,
चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन,
श्रद्वैय श्री आनंद नारायण गौड सभागार,
श्रद्धेय श्रीमती मधु भारद्वाज सभागार,
श्री अचलेश्वर रोड, लश्कर पर
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी जयंती एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर
निशुल्क 12 वा सकल ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन, होगा
भोजन समिति के संयोजक प्रेम नारायण मिश्रा, भोजन प्रभारी विक्रम शर्मा, श्रीमती श्वेता शर्मा ने 25 दिसम्बर को दोपहर ठीक 12,00 बजे से 3,00 बजे तक सभी निशुल्क भोजन कूपन धारियों को भारतीय पद्बति से महिलाओं द्वारा स्वरूचि सहभोज होगा। महिला अध्यक्ष श्रीमती वीना भारद्वाज ने कहा कि तीन हजार आमंत्रण ,पीले चावल देकर सम्पर्क किया जा चुका है। युवा अध्यक्ष सिद्धांशु भारद्वाज ने कहा कि युवाओं ने दहेज कुरीति रोकने परिचय सम्मेलन में सैकडों युवा शामिल होगे।
इस अवसर पर संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज, अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा,संयुक्त अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा,मुख्य परामर्शदाता कुलवीर भारद्वाज, रवींद्र नाथ नायक, प्रवक्ता गिरिराज गुरू ,मीडिया प्रभारी राजू पंडित, देवेंद शर्मा,दीपक शर्मा ,महिला अध्यक्षा श्रीमती वीना भारद्वाज, युवा अध्यक्ष सिद्धांशु भारद्वाज, मनोज त्रिपाठी, स्वागत मंत्री रामप्रकाश शर्मा, संयुक्त महामंत्री हेमंत एडिशन शर्मा, संयोजक डा मुन्नालाल शर्मा रामनारायण मिश्रा, रवि आनंद गौड, अवनीश ललित गौड़, महिला महामंत्री सुधा दीक्षित, अनिता रिछारिया, अन्जू दीक्षित, रेनू शर्मा, संध्या तिवारी,अनिता शर्मा, आशा त्रिपाठी, राधा शर्मा, कांता शर्मा आदि उपस्थित थे।