ग्वालियर /सकल ब्राह्मण महासमिति के प्रधान कार्यालय में समिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक का संचालन संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने किया ।कोर कमेटी में निर्णय लिया गया कि 18 मार्च को सायंकाल 4:30 बजे श्री गोपाल मंदिर ,फूल बाग , चिड़ियाघर के गेट के बगल से ब्राह्मण समाज का होली मिलन एवं सम्मान समारोह महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती वीना भारद्वाज की अध्यक्षता में होगा एवं मुख्य अतिथि भगवान श्री कृष्णा एवं राधा जी के स्वरूप को बनाया गया है। समाजसेवी उत्कृष्ट कार्य करने पर आजीवन आठ महिलाओं सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। तथा इस अवसर पर श्रीमती शशि गोस्वामी के टीम के द्वारा भजनों एवं फाग गीतों का गायन होगा। तत्पश्चात 8 महिलाएं जिनमें श्रीमती निशा शुक्ला, श्रीमती सुधा दीक्षित, श्रीमती संगीता शर्मा , नेहा कौल , श्रीमती अल्का मिश्रा ,श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमति संध्या तिवारी, श्रीमती मीनू द्विवेदी को सम्मानित किया जाएगा।
राधा कृष्णा जी 2082 फूलों को लेकर सखियों के साथ फूलों की होली खेलेंगे।
नव संवत्सर 29 30 मार्च को दो दिवसीय सकल ब्राह्मण महासमिति के द्वारा बनाया जाएगा।