Homeमध्यप्रदेशबढ़ सकती है कमलनाथ की मुसीबत छह माह के टेंडर व अन्य...

बढ़ सकती है कमलनाथ की मुसीबत छह माह के टेंडर व अन्य रिकॉर्ड तलब

भोपाल /गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने 20 मार्च, 2020 से 6 माह पूर्व की अवधि में राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णयों की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों से रिकार्ड तलब किये हैं। मंत्री समूह ने आज बैठक में लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल-संसाधन, महिला-बाल विकास और अन्य निर्माण एजेंसियों द्वारा पिछले 6 माह में जारी किये गये टेण्डरों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही इस अवधि में लिये गये निर्णयों की जानकारी भी आगामी बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया है। बैठक में प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार और प्रमुख सचिव श्रम श्री राजेश राजौरा मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments