Homeप्रमुख खबरेंभगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर ढहीं सीढ़ियां दबकर सात श्रद्धालुओं...

भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर ढहीं सीढ़ियां दबकर सात श्रद्धालुओं की मौत

यूपी के बागपत जनपद के बडौत कस्बे में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना पैड ढह गया। ढहीं सीढ़ियां के नीचे दबकर सात श्रद्धालुओं की मौतों हो गई। मरने वालों में 2 महिलाओं समेत 5 व्यक्ति शामिल हैं जबकि 80 से अधिक श्रद्धालु घायल गए। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के विरोध में जमकर हंगामा कर रहे हैं। समाज, परिजन पोस्टमार्टम नहीं चाहते हैं। डीएम, एसपी का घेराव किया गया। तीखी नोंकझोंक हुई। एसपी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच डटे हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटे है। हादसे में घायल होने वालों में महिलाओं के अलावा पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, एम्बुलेंस नहीं मिलने पर घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments