ग्वालियर /इस वर्ष भगवान चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस जयंती बैशाख शुक्ल सप्तमी बुधवार 19 मई 2021को हैै। हकीम देवीप्रसाद रामप्यारी न्यास ‘चित्रगुप्त धाम मंदिर परिवार ,कायस्थ छात्रावास दौलतगंज ग्वालियर के अध्यक्ष अभय चौधरी ने बताया की कोरोना वायरस महामारी की विकरालता के कारण संपूर्ण देश तथा म प्र. सहित ग्वालियर के कायस्थ परिवार भी पीड़ित हुए हैं ।
अनेकों बंधुओं का आकस्मिक निधन हुआ है ।अतः चित्रगुप्त धाम मंदिर कायस्थ छात्रावास दौलतगंज ग्वालियर पर अनेकों वर्षों से आयोजित हो रहा प्राकट्य महोत्सव का आयोजन जिसमें छप्पन भोग ,फूलबंगला ,कायस्थ रत्न अलंकरण ,भजन संध्या एवं अनेकों प्रतियोगिताओं के साथ भंडारा प्रसादि का आयोजन होता था ।इस वर्ष नहीं होगा ।मंदिर पर इस वर्ष कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रातः 8:30 बजे पं राजेश्वर राव द्वारा भगवान का अभिषेक , पूजन एवं यज्ञ कराया जायेगा ।
विशेष तौर पर इस वर्ष चीनी कोरोना से पीड़ित मानवता की रक्षा के लिए भगवान चित्रगुप्त जी को चित्रगुप्त मंत्र द्घारा एवं भगवान महाकाल को महामृत्युंजय मंत्र द्वारा आहुति दी जाकर पीड़ित मानवता को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की जायेगी ।
समस्त कायस्थ परिवार इस दिन अपने घर पर , सपरिवार दैनिक पूजन के साथ ही भगवान चित्रगुप्त जी की विशेष पूजा , चालीसा पाठ स्तुति एवं आरती करेंगे ,संध्या काल में घर पर
11 दीप प्रज्वलित करेंगे।