Homeप्रमुख खबरेंभव्यता के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस,एसएएफ मैदान में होगा मुख्य समारोह

भव्यता के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस,एसएएफ मैदान में होगा मुख्य समारोह

 

ग्वालियर / गौरवशाली 76वां गणतंत्र दिवस ग्वालियर जिले में भी 26 जनवरी को हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमा के साथ मनाया जायेगा। समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में है। जिले का मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में एएसएफ मैदान पर आयोजित होगा। श्री सिलावट इस अवसर पर ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक झाँकियाँ व प्रदर्शनी समारोह का मुख्य आकर्षण होंगीं।
संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फायनल व फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे एसएएफ मैदान पर की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री कुमार सत्यम एवं सयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments