पूरे देश में आज भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार भाईदूज की धूम है । इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री व सिंधिया राजवंश से ताल्लुक रखने वाली राजमाता विजयाराजे सिंधिया की सबसे छोटी पुत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज पर एक भावुक कर देने वाली तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में यशोधरा राजे सिंधिया अपने एकमात्र भाई स्व. माधवराव सिंधिया की उनके समाधिस्थल पर लगी फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करती दिखाई दे रही है। इस फोटो को जारी करते हुए जहां यशोधरा राजे सिंधिया ने भाई-बहन के स्नेह के पावन पर्व भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं वहीं लिखा है कि वे आज दादा श्रीमंत माधवराव सिंधिया की सहेजकर रखी अतीत की यादों को, स्नेहिल आशीर्बाद के रूप में महसूस् कर रही हूँ।
उल्लेखनीय है की राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जीवन के एक कालखंड के दौरान उनके पुत्र माधवराव सिंधिया और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के बीच सम्बंध कटुतापूर्ण रहे थे। इसी दौरान राजमाता की पुत्रियों से भी मनमुटाव था। इस बीच स्व. सिंधिया का विमान दुर्घटना में निधन हो गया ,उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाद में अपने पिता की तरह राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस में सक्रिय हुए। उधर राजमाता ओर माधवराव के जाने के बाद समय के साथ बुआ वसुंधरा व यशोधरा तथा ज्योतिरादित्य के बीच उत्तरोत्तर रिश्ते सुधरते गए । इन सुधरते रिश्तों व ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में अनदेखी के चलते यह भी कयास लगाए गए की ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी दादी राजमाता विजयाराजे व बुआ वसुंधरा, यशोधरा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा का दामन थामने का मन बना रहे हैं। कमोबेश यह हालात अभी भी जिंदा है। देखना दिलचस्प होगा की सिंधिया राजवंश के सुधरते रिश्तों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बदलाव का मन बनाएंगे ?