महाराजा मान सिंह तोमर मंडल ने आजीवन सहयोग निधि की राशि कराई जमा
ग्वालियर / भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संगठन का खर्चा निकालने के लिए शुरू किए गए आजीवन सहयोग निधि अभियान में भाजपा कार्यालय मुखजी भवन पर गुरुवार को महाराजा मान सिंह तोमर मंडल ने ग्वालियर महानगर जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, जिला समर्पण निधि प्रभारी श्री रामेश्वर भदौरिया, महामंत्री श्री विनोद शर्मा, विधानसभा सह प्रभारी श्री दीपक शर्मा को समर्पण निधि सौंपी।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने संगठन को सशक्त और सक्षम बनाने, कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन के संचालन के लिए ‘आजीवन सहयोग निधि'(समर्पण निधि) की शुरूआत की थी। भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है। पार्टी संचालन के लिए आजीवन सहयोग निधि अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के आर्थिक सहयोग से संचालित होती है। कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण ही भाजपा की सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर समर्पण निधि संग्रह के अवसर पर श्री उदय अग्रवाल, श्री धर्मेंद्र आर्य, श्री मुलायम सिंह यादव, श्री अरविन्द रघुवंशी, श्री सुभाष शर्मा,श्री रामअवतार वैश्य,मंडल अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह तोमर, श्री गुड्डू रत्नाकर, पार्षद श्री महेंद्र आर्य, श्री सुरेंद्र चौहान, श्री उमेश जोशी,श्री प्रदीप पप्पन सिंह,श्री सुनील परिहार श्री धर्मेंद्र यादव,श्री बालवीर तोमर श्री जितेंद्र जोली,श्री अनुज तोमर की सहभागिता रही।
*गुप्तेश्वर महादेव मंडल ने भी सौंपी समर्पण निधि की राशि*
आजीवन सहयोग निधि को लेकर गुरुवार को गुप्तेश्वर महादेव मण्डल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक मण्डल अध्यक्ष श्री विनय शर्मा के निवास कृष्णा एन्क्लेव, समाधिया कॉलोनी मे आयोजित की गई। इस बैठक में गुप्तेश्वर महादेव मंडल ने आजीवन सहयोग निधि की राशि जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया व समर्पण निधि के जिला प्रभारी श्री रामेश्वर भदौरिया को सौंपी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, मण्डल अध्यक्ष श्री विनय शर्मा, डॉ शैलेन्द्र तोमर, श्री रमेश सेन, श्री नरेश पुरुषवानी, श्री मुन्ना सिंह कुशवाहा, श्रीमती बबीता डाबर, श्रीमती पूनम गंगोटिया सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे