ग्वालियर / भारतीय जनता पार्टी और अनुसूचित समाज और बाबा साहब यह तीनों एक दूसरे के पूरक हैं। बाबा साहब अंबेडकर और अनुसूचित जाति समाज के बिना भाजपा अधूरी है। उक्त बात केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पर आगामी 16 अप्रैल को ग्वालियर में होने जा रहे अंबेडकर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आयोजित एक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 16 अप्रैल को होने वाले डॉक्टर अंबेडकर महाकुंभ की तैयारियों में कार्यकर्ताओं को अभी से प्राण प्रण से जुट जाना चाहिए जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती का कार्यक्रम बस्तियों में हो, इससे 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या निकलकर आएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ना जातिवाद ना भाषावाद और ना पूंजीवाद पर भरोसा करती है भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद पर भरोसा करती है ।
श्री तोमर ने कहा कि पहली सरकार में नेहरू जी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबा साहब अंबेडकर को मंत्री नहीं बना रहे थे गांधी जी के दबाव में नेहरू ने इन्हें मंत्री बनाया।
उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबा साहब अंबेडकर जी को नेहरू जी का असली चेहरा दिखाई देने लगा तब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने और डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी लात मारकर सरकार से बाहर आ गए।
श्री तोमर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सिद्धांतवादी थे । उन्होंने इस्तीफा देने के बाद अपने लोगों को कहा कि आज रात को ही बंगला खाली करना है। और मकान देखने के लिए रात्रि में ही निकल गए और उन्होंने दिल्ली में अलीपुर रोड पर मकान किराए पर लिया।
भाजपा सरकार में बिना किसी भेद भाव के हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़ी जगहों को विकसित करने के साथ ही तीर्थस्थल का नाम देकर बाबा साहब के साथ ही दलितों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। यह दिल्ली में अलीपुर रोड पर बनाया जा रहा है जहां अंबेडकर ने अंतिम सांस ली थी। 1.85 एकड़ के प्लॉट पर तीन मंजिला स्मारक बनेगा जिसके मध्य में एक गुंबद के नीचे संविधान रखा होगा। साथ ही अंबेडकर की जन्मभूमि महू , दीक्षाभूमि नागपुर और राजगृह तथा मुंबई से स्मृति चिन्ह लाकर इसमें रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने एक ईंट भी नहीं लगाई। कांग्रेस लगातार डॉ.भीमराव अम्बेडकर का अपमान करता रहा।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव ने कहा कि 16 अप्रैल को बाबा साहब के अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए वे 13,14 और 15 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ को सफल बनाने के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में सघन दौरा कर करेंगे । उन्होंने मोर्चा के सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रम में प्राण पण से लगने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि अंबेडकर महाकुंभ में लाखों लाख लोग शामिल होंगे । उनकी व्यवस्था हम सबको बहुत बढ़िया तरीके से करनी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी की मंशानुरूप हो इसके लिए सभी अभी से अपने अपने कामों में जुट जाएं।
इस अवसर पर बीज विकास निगम अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल गोयल, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री मनीष राजोरिया मोर्चा प्रभारी अशोक जादौन, महेश उमरैया आदि मंच पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष गोड़याले ने किया ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
भाजपा, अनुसूचित समाज और बाबा साहब एक दूसरे के पूरक है- तोमर
RELATED ARTICLES