Homeग्वालियर अंचलभाजपा कार्यकर्ता में वह ताकत है जो शून्य से शिखर तक जाने...

भाजपा कार्यकर्ता में वह ताकत है जो शून्य से शिखर तक जाने की शक्ति रखता है : पवैया

ग्वालियर  / भाजपा की अपराजय शक्ति बूथ तक के कार्यकर्ता में निहित है l यह एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसका संगठन मतदान केंद्र तक विस्तार पा चुका है l भाजपा कार्यकर्ता में वह ताकत है जो शून्य से शिखर तक जाने की इच्छा शक्ति रखता है l यह बात आज भाजपा महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जी जन्म शताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक अभियान के अवसर पर शहीद भगत सिंह मंडल वार्ड न. 27 के बूथ न. 170 पर कही l
पवैया ने इस अवसर पर आगे कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का मंत्र है कि बूथ जीता तो देश जीता l इसी मंत्र को लेकर मतदाता सूची के आधार पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्तियां की जा रही हैं l उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता नेतृत्व के एक संकेत में 1 घंटे में हर द्वार तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं l पवैया ने कहा कि एक केडर आधारित पार्टी का यह सिद्धांत है कि उसकी मूल शक्ति विचारधारा और संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता होते हैं क्षत्रपों, नेताओं, जाति विशेष के मोहताज नहीं होने के पीछे यही कारण है इस समय चल रहे बूथ विस्तारक अभियान के बारे में जो सेना युद्ध के समय भी 365 दिन बिना युद्ध के पसीना बहाती है उसे युद्ध में ज्यादा खून नहीं बहाना पड़ता है l
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्वालियर महानगर के प्रभारी मधु वर्मा, सह प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, महानगर बूथ विस्तारक मंडल प्रभारी विनोद शर्मा, प्रमोद खंडेलवाल, सह प्रभारी दारा सिंह सेंगर, भाजपा शहीद भगतसिंह मंडल के मंडल अध्यक्ष हरिओम झा, शक्ति केंद्र के बूथ विस्तारक दीपक मुदगल, शैलेश मित्तल, शक्ति केंद्र के संयोजक अतुल पांडे सहित शक्ति केंद्र के वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे l
बूथ विस्तारक अभियान के तहत दुर्गादास मंडल में वार्ड 11 पोलिग न. 254 पर प्रदेश के मंत्री मदन कुशवाह मंडल विस्तारक जिला मंत्री देवेंद्र पवैया एवं विनय जैन मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l
इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद मंडल में भारतीय जनता पार्टी वार्ड 46 पर मतदान केंद्र क्रमांक 172 पर मतदान केंद्र समिति का कार्य पूर्ण हुआ l जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी मधु वर्मा, सह प्रभारी, अरुण चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, महानगर बूथ विस्तारक मंडल प्रभारी विनोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज मुटाटकर, मंडल विस्तारक अशोक जादौन , वार्ड विस्तारक श्री विपिन बिहारी गोयल , भगवत सहाय, और वार्ड के समितियों के सदस्य और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे l इसी प्रकार वार्ड न. 42 में बूथ क्रमांक 79 के प्रभारी श्री हेमंत चोपड़ा  के साथ वार्ड विस्तारक प्रभारी श्री गिरीश इंदापुरकर  एवं सह प्रभारी श्री विपुल जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments