Homeप्रमुख खबरेंभाजपा कार्यालय में हंगामा कर रहे राजेंद्र वर्मा समर्थकों को समझाया नरेंद्र...

भाजपा कार्यालय में हंगामा कर रहे राजेंद्र वर्मा समर्थकों को समझाया नरेंद्र तोमर ने

भोपाल /भाजपा के भोपाल स्थित कार्यालय में आज बुधवार को सोनकच्छ से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा  किया। जिस समय यह हो हल्ला चल रहा था मध्यप्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ठीक इसी समय  वहां से निकल रहे थे। गेट से बाहर निकल रही तोमर की गाड़ी को राजेंद्र वर्मा समर्थकों ने घेर लिया। तोमर ने उन्हें समझाया। लंबी बातचीत के बाद तोमर वहां से निकल गए।ये कार्यकर्ता देवास की सोनकच्छ सीट पर प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे थे।  हंगामा करीब घंटे भर चला।दरअसल, बीजेपी ने देवास की सोनकच्ए सीट से राजेश सोनकर को टिकट दिया है। पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे वर्मा के समर्थक हाथों में तख्तियां लेकर ढोल-नगाड़े के साथ भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे।

तोमर के जाते ही बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दफ्तर में दाखिल होने लगे। कार्यालय मंत्री राघवेंद्र ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। मामला बिगड़ता देख कर्मचारियों ने दफ्तर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद बीजेपी के कार्यालय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी बाहर आए और कुछ कार्यकर्ताओं को अंदर ले जाकर चर्चा की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments