Homeप्रमुख खबरेंभाजपा का कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर बड़ा हमला

भाजपा का कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर बड़ा हमला

लगातार कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिग्विजय सिंह,कमलनाथ पर ठीकरा फोड़ने संबंधी बयान को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने उनपर करारा हमला बोला है। अपने x एकाउंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री अग्रवाल ने लिखा है कि किसी कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा इससे ज्यादा गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं हो सकता !

वैसे तो पीसीसी चीफ होने के नाते ये कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का दायित्व बनता है कि वो कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं पर जवाब दें, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाले जीतू पटवारी ने पल्ला झाड़ते हुए इसे दिग्विजय सिंह पर टाल दिया यानि…

रामलाल मालवीय जैसे नेता अगर कांग्रेस छोड़ी है तो उसकी जवाबदेही दिग्विजय सिंह की होगी

दीपक सक्सेना के कांग्रेस छोड़ने पर कमलनाथ की पेशी होगी

लेकिन जीतू पटवारी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा !

…क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि पार्टी की टूट-फूट की मरम्मत कैसे की जाए?

कांग्रेस अध्यक्ष महोदय अभी भी हवा-हवाई बातें कर रहे हैं उनके अनुसार तो 320 लोगों ने ही कांग्रेस को अलविदा कहा है जबकि जमीनी हकीकत जीतू पटवारी की जमीन खिसकाने वाली है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments