Homeप्रमुख खबरेंभाजपा का प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन 4 को

भाजपा का प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन 4 को

 

भाजपा ग्वालियर महानगर की परिचय बैठक में नए संगठनमंत्री तिवारी ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि ग्वालियर के संगठन के साथ मुझे कार्य करने का अवसर मिला है

ग्वालियर 01 नवंबर। हम सबको मिलकर कार्य करना है। हमको मिलकर आगे आने वाले कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण सहभागिता देनी है और सभी कार्यक्रमों व आंदोलनों को सफल बनाना है और जनता में यह संदेश देना है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहते हुए भी जनता के लिए कार्य  करती थी और आज सत्ता में नहीं है तब भी जनता की लडाई पूरी निष्ठा,कर्मठता के साथ लड़ रही है। जिस मध्यप्रदेश को हम प्रगति के रास्ते पर ले गए थे, वो कुपोषण का शिकार हो गया है, इसलिए आज हम चुप नहीं बैठक सकते हैं। उक्त बात शुक्रवार को संभागीय संगठन मंत्री आषुतोष तिवारी ने मेला परिसर स्थित मंगल वाटिका में आयोजित भाजपा ग्वालियर महानगर की परिचय बैठक में कही।

श्री तिवारी ने कहा कि यह बैठक 4 नवंबर को होने वाले आंदोलनों की तैयारी को लेकर है। मैं संगठन की जिम्मेदारी पूर्व से कर्मठता के साथ निभाता आ रहा हूं आज मुझे ग्वालियर संभाग की जिम्मेदारी दी है। ग्वालियर का संगठन एवं देवदुर्लभ कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है। यह मेरा सौभाग्य है कि ग्वालियर के संगठन के साथ मुझे कार्य करने का अवसर मिला है। पूर्व में भी ग्वालियर के वरिष्ठजनों के साथ कार्य करने का अवसर बहुत ही प्रेरणादायक रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लिए ग्वालियर बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। लंबे समय से पूरे प्रदेश का नेतृत्व भी ग्वालियर से हुआ है और केंद्रीय नेतृत्व में भी ग्वालियर की अपनी महत्वता है। आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है, मैं आप सभी को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

सर्वप्रथम अतिथियों ने महापुरूषो के चित्रों पर माल्यर्पण किया उसके बाद उपस्थित सभी पदाधकारियों का परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंच पर पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री बालेन्द्र शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, पूर्व जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ग्वालियर ,जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया बैठक का संचालन जिला महामंत्री शरद गौतम एवं आभार जिला महामंत्री कमल माखीजानी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर बैठक में पूर्व मंत्री ध्यनेंद्र सिंह मामा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सोलंकी, राजेश दुबे ,विवेक जोशी,  अरविंद राय, सतीश सिकरवार, सभापति राकेश माहौर, जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया, कनवर मंगलानी, श्रीमती कमला सोनी, श्रीमती रेखा धोलाखंडी, नीता सिंघल, हरि सिंह तोमर, दीपक शर्मा, सोनू मंगल, राकेश खुरासिया, गजेंद्र सिंह राठौर, श्रीमती रीना सोलंकी, श्रीमती गीता बडौरी, पप्पू बडौरी, अरूण कुलश्रेष्ठ, विनोद शर्मा, बृजेंद्र सिंह जादौन, मंडल अध्यक्षगण रामनिवास तोमर, दारासिंह सेंगर, विजय सक्सैना, जयंत शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, रमेश सेन, तिलकराज बैरी, रमाकांत महेते, त्रिलोक शर्मा, बीएल धाकड़, जगत सिंह कौरव, दिनेश दीक्षित, धर्मेंद्र राणा, सतीश बोहरे, नीलिमा शिंदे, भरत दांतरे, विवेक चैहान, धर्मेंद्र आर्य, बलराम बघेल, खुशबू गुप्ता, मनीष मांझी, सतेंद्र रईखेडा, मनीष दीक्षित, अभिनंदन त्यागी, विनय जैन, विवेक शर्मा, रवि तोमर, प्रतीक तिवारी सहित चुनाव के निर्वाचन अधिकारी व सहअधिकारी उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments