भोपाल/मध्यप्रदेश में आज सुबह बीजेपी कार्यसमिति की बैठक प्रारंभ हुई। इस बैठक में शिवराज और वीडी शर्मा,नरेंद्र सिंह तोमर,कैलाश विजयवर्गीय सहित 11 सौ अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हैं। चूंकि 6 माह बाद मध्यप्रदेश में चुनाव होने हैं इस दृष्टि से बैठक में चुनावी मंथन एक मुख्य विषय है। प्रारंभ में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी बात रखी । बैठक में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनेगी।
आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक चुनावी रणनीति भी तैयार होगी।बैठक में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत हर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अभियान की तैयारी की जा रही है। जिसमें देश भर में वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी। इतना ही नहीं हर लोकसभा क्षेत्र में विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश के करीब 1 हजार 1 सौ 68 कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए समय कम है। 2023 की तैयारी करनी है। ऐसे में कई बड़े निर्णय इस बैठक में आज लिए जा सकते हैं। इसमें संभाग स्तर पर भी कई फैसले हो सकते हैं। साथ ही मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले हैं। जिसे लेकर भी कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जानी है।
बीजेपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। इसे लेकर गुरूवार को आईटी और सोशल मीडिया सेल की प्रदेश स्तरीय बैठक ली गई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित आईटी-सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सहित वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। जिसमें सभी को 2023 चुनाव को लेकर सोशल मीडिया एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं।