ग्वालियर/ भारतीय जनता पार्टी ने संस्कृति गार्डन में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान वृंदावन से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी अतिथियों ने होली के पारंपरिक रंगों में सराबोर होकर सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम और सद्भाव का पर्व है। यह आयोजन हमारी संस्कृति को सहेजने और समाज को एकजुट करने का प्रयास है।उन्होंने कहा कि होली ऐसा त्योहार है, जिसमें हर कोई शामिल होता है। आम तौर पर लोग घरों में होली मनाते हैं, लेकिन पार्टी भी एक घर-परिवार है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि होली रंग और उमंग का त्योहार है। सभी त्योहारों को मिलजुलकर और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह विभिन्नता में एकता का संदेश देता है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि होली के अलग-अलग रंग देश की विविधता को दर्शाते हैं। आपसी मतभेद भुलाकर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि होली पर नशा न करें और शांति से त्योहार मनाएं। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेलकर वातावरण को भक्तिमय बनाया।
संगीत, नृत्य और फूलों के संग माहौल बना उल्लासपूर्ण
समारोह में मंच के ठीक सामने वृंदावन के कलाकारों ने होली के रसिया गीतों व नृत्य से समां बांध दिया। कलाकारों ने अपने नृत्य से माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व मंत्री श्री ध्यानेन्द्र सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री घनश्याम पीरौनिया, श्री संत कृपाल सिंह, महामंडलेश्वर श्री रमेश लाल जी, भागवत आचार्य श्री घनश्याम शास्त्री, श्री कमल माखीजानी, श्री विवेक जोशी, श्री बृजेंद्र सिंह जादौन, श्री राकेश माहौर, श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू, श्री तुष्मुल झा, आईजी श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संघ प्रिय, श्री अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री विवेक खेड़कर, सभापति श्री मनोज तोमर, एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर, श्री वेद प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री विनय जैन, श्री राजू पलैया, जिला उपाध्यक्ष श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, श्री धर्मेंद्र राणा, श्री रामेश्वर भदौरिया, श्री दीपक शर्मा, श्री राजू सेंगर, श्री सुधीर गुप्ता, श्रीमती हेमलता बुधौलिया, श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर बिट्टू, श्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, श्री दारा सिंह सेंगर, श्री शैली शर्मा, श्री अमित जादौन, श्री गिरिराज कंसाना, श्रीमती लता सिंह, श्री नवीन परांडे, डॉ कुलदीप चतुर्वेदी, श्री सत्येंद्र शर्मा, श्री महेंद्र सोलंकी, श्री रमेश सेन, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री अरविंद रघुवंशी, श्री यश शर्मा, श्री उदय अग्रवाल, श्री गंगाराम बघेल, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री अशोक जैन, श्री पारस जैन, श्री बृजराज सिंह, श्री मुलायम सिंह यादव, श्रीमती वंदना प्रेमी, श्री हरीश मेवाफरोश, श्री नितेश शर्मा, डॉक्टर राकेश रायजादा, श्री निखिल विजयवर्गीय, मण्डल अध्यक्ष श्री सतपाल यादव, श्री विनय शर्मा, श्री अमित बंसल, श्री बृजमोहन शर्मा श्री अरुण बाजपेई, श्री प्रवीण भारद्वाज, श्री महेश भदौरिया, श्री जबर सिंह, श्री योगेंद्र तोमर, श्रीलवी खंडेलवाल, श्री अमर कुटे, श्री कौशलेन्द्र राजावत, श्री शिवसिंह यादव, श्री प्रतीक तिवारी, श्री बिरजू शिवहरे, श्री विवेक शर्मा, श्री गौरव बाजपेयी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।