17 को दोपहर 12.30 बजे समता एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचकर करेंगे अपना पदभार ग्रहण
ग्वालियर /भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया 17 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे समता एक्सप्रेस से भोपाल से ग्वालियर आ रहे हैं। श्री राजौरिया का रेलवे स्टेशन से मुखर्जी भवन तक 101 से ज्यादा स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया जाएगा। जहां श्री जयप्रकाश राजौरिया जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने दी।
श्री चौधरी ने बताया कि श्री जयप्रकाश राजौरिया का स्वागत ग्वालियर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर, बस स्टैंड, आकाशवाणी तिराहा, थाटीपुर चौराहा,नदीपार टाल , बारादरी चौराहा, सदर अग्रसेन जी की मूर्ति, खुलासंतर होते हुए सात नंबर चौराहा से काल्पी ब्रिज गोले का मंदिर से नारायण विहार, श्याम वाटिका, दुगार्दास राठौर जी की प्रतिमा से हजीरा चौराहा, किला गेट, सेवा नगर होते हुए फूलबाग से गुरुद्वारा, मोती पैलेस, जयेंद्र गंज इंदरगंज, ऊंट पुल से होकर दौलतगंज, महाराजबाड़ा होते हुए मुखर्जी भवन तक किया जाएगा, जहां श्री राजौरिया शाम 4 बजे अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
श्री चौधरी ने बताया कि पदभार ग्रहण कार्यक्रम में जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में वरिष्ठ नेतृत्व एवं सभी पूर्व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
श्री चौधरी ने इस अवसर पर सभी भारतीय जनता पार्टी, मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता से उपस्थित रहने की अपील की है।