ग्वालियर /भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया का आज शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया स्वागत का यह क्रम दोपहर बाद से लगातार लगभग दस घंटे तक चलता रहा शहर भर में 150 से भी अधिक स्थानों पर मंच बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनों ने ढोल ताशों , आतिशबाजी के बीच मिठाई खिलाकर नए अध्यक्ष को मालाओं से लाद दिया।

ग्वालियर से भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया शुक्रवार की दोपहर समता एक्सप्रेस से भोपाल से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पहले से ही जमा भाजपा कार्यकर्ताओं के बड़े हुजूम ने ने आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। राजौरिया का स्वागत ग्वालियर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर, बस स्टैंड, आकाशवाणी तिराहा, थाटीपुर चौराहा, नदीपार टाल, बारादरी चौराहा, सदर अग्रसेन जी की मूर्ति, खुलासंतर होते हुए सात नंबर चौराहा से काल्पी ब्रिज गोले का मंदिर से नारायण विहार, श्याम वाटिका, दुगार्दास राठौर जी की प्रतिमा से हजीरा चैराहा, किला गेट, सेवा नगर होते हुए फूलबाग से गुरुद्वारा, मोती पैलेस, जयेंद्र गंज इंदरगंज, ऊंट पुल से होकर दौलतगंज, महाराजबाड़ा होते हुए मुखर्जी भवन तक १50 से ज्यादा स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
हर कार्यकर्ता परिवार के सदस्य की तरहः राजौरिया
इस मौके पर जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पर आभार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निवृतमान अध्यक्ष अभय चौधरी पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर पूर्व मंत्री जयभान सिंह आदि ने कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित किया
इस अवसर पर जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि यह सम्मान और जिम्मेदारी उन्हें पार्टी और कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से मिली है। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके लिए परिवार के सदस्य की तरह है। हम सब मिलकर सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य को साकार करेंगे।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा,ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल रहे।