HomeVideoभाजपा के पूर्व विधायक बड़े किसान नेता बृजेंद्र तिवारी कल 5 हजार...

भाजपा के पूर्व विधायक बड़े किसान नेता बृजेंद्र तिवारी कल 5 हजार समर्थकों के साथ थामेंगे कांग्रेस का हाथ सुनिए उन्होंने क्या कहा

प्रवीण दुबे

भितरवार विधानसभा में सतत सक्रिय किसान नेता और भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक रहे बृजेंद्र तिवारी गुरुवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। Shabd shakti news से बातचीत में खुद श्री तिवारी ने कल कांग्रेस ज्वॉइन करने संबंधी खबर की पुष्टि की। उन्होंने चर्चा के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि वह पिछले 13 वर्षों से भाजपा में न नहीं हैं और कांग्रेस में उनकी ज्वाइनिंग बिना शर्त हो रही है।

उन्होंने बातचीत में कहा कि वे भाजपा से पूर्व में विधायक रहे और इस चुनाव से पहले भी वे भाजपा नेताओं के सतत संपर्क में थे यहां तक कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बातचीत हुई थी। श्री तिवारी ने कहा कि भितरवार से प्रत्याशी को लेकर सिंधिया द्वारा की गई चर्चा के बारे में तिवारी ने कहा कि सिंधिया का कहना था कि मैं तो सर्वे पर चलूंगा तुम्हारा नहीं करूंगा।

श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा के नेता अहंकार में डूबे हुए हैं वह अब कोई राजनीतिक दल नहीं रह गया वह तो कुछ लोगों का गिरोह रह गया है। श्री तिवारी ने कहा कि कल उनके साथ तकरीबन 5 हजार लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि अब यह सभी लोग कांग्रेस को जिताने के लिए काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments