मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया। इसकी टैग लाइन ‘मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा’ है। गरीब, किसान… लगभग हर वर्ग को साधा गया है। लाड़ली बहनों को पक्के मकान, गरीब परिवार के छात्रों को KG से 12वीं तक तो छात्राओं को PG तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में संकल्प पत्र का लोकार्पण किया। इसमें हर परिवार को रोजगार देने और बहना योजना में आवास देने सहित कई वादे किए गए हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर ये तय किया जाता है कि हमारे ‘संकल्प पत्र’ की बातों पर अमल हो। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि वो अपनी पूरी टीम के साथ गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित है।
बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस ने इसे झूठ और जुमला पत्र करार दिया है। पियूष बबेले ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि “भाजपा ने अपने जुमला पत्र में किया सबसे बड़ा घोटाला। पूरे मध्य प्रदेश में होर्डिंग लगाकर लाडली बहनों को ₹3000 देने का ऐलान किया। लेकिन वचन पत्र में ₹3000 की बात कहीं नहीं आई। शिवराज सिंह चौहान वाकई दुनिया की सबसे बड़ी झूठ मशीन है।” वहीं मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने इसे नकल पत्र कहा है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘भाजपा ने जारी किया “नक़ल पत्र” कांग्रेस के “वचन पत्र” कि की नकल।’ इस तरह कांग्रेस अब बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना साध रही है और उसे झूठा करार दे रही है।