ग्वालियर / भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के तहत मंगलवार को जिला संयोजक श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, उनकी जिला एवं मंडल टोली के साथ उनकी स्मृतियों को में निवासरत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके साथ बीते हुए ऐतिहासिक पलों को साझा किया। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह की जिला टोली के साथ में अपने अनुभव अपनी यादों को साझा किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वैद्य श्री गजेन्द्र गडकर ने कहा कि अटल जी के साथ साथ बीते हुए पल मेरे जीवन में अविस्मरणीय छाप छोड़ते हैं। जब 1984 में अटल जी ग्वालियर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। अटल जी प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर रहे थे। तब वे जीवाजी गंज में आए थे, मैं वही बूथ के बाहर खड़ा था वह गाड़ी से उतरे तो उन्होंने कहा वैध जी कैसा चल रहा है तो मैंने कहा बढ़िया चल रहा है तो उन्होंने कहा क्या बढ़िया चल रहा है वैध जी और कहकर गाड़ी से निकल गए। आज भी जब मैं उन्हें याद करता हूं तो वह सारे पल मेरे जीवन में अनमोल क्षण लगते हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति कभी नहीं भूल सकता ।
उन्हें याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद श्री विनोद अष्टैया ने बताया कि
क्या 1992 में भाजपा की सरकार बनी थी और अटल जी ग्वालियर मेले में आए थे तब मैं सांस्कृतिक समिति में था तब मैं मंच पर उनका स्वागत करने गया तो वह बोले कि तुम पढ़ते भी हो और नेतागिरी भी करते हो उस समय में मेरे पास पार्टी का कोई पद नहीं था। उन्होंने बताया कि जब वे प्रधानमंत्री थे तब मैं उनसे वीआईपी सर्किट हाउस में मिलने गया था तब मुझे देखकर बे बोले तुम कौन हो तो वहां लोगों ने बताया कि यह पार्षद जी है तब उन्होंने कहा कि आपके तो तीन बच्चे हैं, आपको टिकट किसने दिया, टिकट तो दो बच्चे वालों को दिया जाता है तब मैंने उनसे कहा कि हमारी संयुक्त फैमिली है। उन्होंने कहा कि अटल जी से मैंने रहने की शैली, भाषा की शैली खाने पीने जैसी बहुत सी चीज हैं जो मैंने उनसे सीखी है। अटल जी को देखकर मैंने जाना की बड़े पद पर रहकर भी नीचे देखोगे तो राजनीतिमें चलते रहोगे। इस तरह की पल उनके साथ में बीते हैं जो बड़े ही अविस्मरणीय है।
इससे पूर्व जन्म शताब्दी समारोह टोली ने दोनों ही वरिष्ठ नेताओं का भारतीय जनता पार्टी का अंगवस्त्र पहनकर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के संयोजक एवं जिला मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, सह संयोजक श्री अजय महेंद्रु, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, जिला शोशल मीडिया सह प्रभारी श्री हेमंत चौपडा, मंडल अध्यक्ष श्री लवी खण्डेलवाल, श्री नितिन राव शिंदे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।