ग्वालियर/ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के अग्रज श्री ब्रह्मदत्त शर्मा (सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक) का लंबी बीमारी के चलते 80 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। उनके दो बेटे एवं दो बेटियां हैं।
उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार 14 मई को प्रातः 10 बजे निज निवास, द्वारकापुरी से चार शहर का नाका मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।