भोपाल /भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत आज 18 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए गए रविवार को भी पार्टी ने दो जिलों के अध्यक्ष घोषित किए थे। इस प्रकार समाचार लिखे जाने तक पार्टी 20 जिलों के अध्यक्ष घोषित कर चुकी है। संभावना है कि इसी प्रकार आने वाले दो दिनों के भीतर अधिकांश जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे. उधर पार्टीनेतृत्व का पूरा ध्यान प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर केंद्रित हो गया है।
नाम इस प्रकार हैं
मध्य प्रदेश भाजपा ने प्रदेश के इन जिलों के लिए अध्यक्ष के नाम घोषित किए…
गुना धमेंद्र सिकरवार
अशोकनगर आलोक तिवारी
शिवपुरी जसवंत जाटव
श्योपुर शशांक भूषण
हरदा राजेश वर्मा
देवास रायसिंह सेंधव
मऊगंज राजेंद्र मिश्रा
जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल
छतरपुर चंद्रभान सिंह गौतम
उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़
रतलाम प्रदीप उपाध्याय
भोपाल नगर रविंद्र यति
भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
पन्ना बृजेंद्र मिश्रा
बुरहानपुर मनोज माने
नीमच वंदना खंडेलवाल
मैहर कमलेश सुहाने
खंडवा राजपाल सिंह तोमर