ग्वालियर । नरवर नगर परिषद के चुनाव भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने हेतु सांसद श्री विवेक शेजवलकर ने आज नरवर के विभिन्न वार्डो का दौरा किया । तथा उन्होंने आम जनों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि केंद्र में भाजपा की और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो नरवर के विकास के लिए नरवर नगर परिषद चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाये ।
शेजवलकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें चुनाव में एकजुटता से संगठन के प्रति समर्पित रहकर कार्य करना है । हमें एक एक मतदाता को निकालना होगा और मतदान केंद्र पहुंचाना होगा । उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त करना होगा कि भाजपा के समर्थन में मतदान करें तभी प्रत्याशी विजय होंगे । उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास काफी तेजी से हो सके इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह प्रत्येक बूथ पर मुस्तैदी से कार्य करें और मतदाताओं को भाजपा के समर्थन में मतदान करने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा और समर्पित भाव से निभाये ।
सांसद विवेक शेजवलकर के साथ जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जिला मंत्री सुनील गुप्ता, जिला मंत्री मुकेश चौहान, मंडल महामंत्री कमलेश रावत मीडिया प्रभारी कुंज बिहारी राठौर पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा , नीरज बाथम, धर्मेंद्र बाथम, सुरेश सोनी, लल्ला धाकड़, संजीव सिंघाई, जडेल सिंह गुर्जर आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील के साथ शेजवलकर ने नरवर में किया जनसंपर्क
RELATED ARTICLES