प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ग्वालियर/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 31 मार्च को मुरैना एवं ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा 31 मार्च को दोपहर 2.15 बजे मुरैना पहुंचकर जौरा रोड स्थित शहनाई गार्डन में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा शाम 4 बजे ग्वालियर पहुंचकर होटल तानसेन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात शाम 4ः45 बजे कार्यकर्ता बैठक चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल होंगे।