Homeग्वालियर अंचलभाजपा महासचिव का बड़ा खुलासा बंगाल में हो चुकी 45 कार्यकर्ताओं की...

भाजपा महासचिव का बड़ा खुलासा बंगाल में हो चुकी 45 कार्यकर्ताओं की हत्या बांग्लादेशी घुसपैठिए हिंदू महिलाओं के साथ कर रहे हैं बलात्कार

ग्वालियर /BJP के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को ग्वालियर में बंगाल पर अभी तक का सबसे बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के बाद अब तक 45 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। जिन पोलिंग बूथ पर BJP जीती है वहां चुन-चुन कर हमारे लोगों पर हमला हो रहा है। बांग्लादेशी घुसकर हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं। महिला मुख्यमंत्री होने के बाद यह सब हो रहा है। बंगाल में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। वहां राष्ट्रपति शासन जैसे हालात हैं। यही हालात रहे तो राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।

कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में BJP की हार पर पूछे गए सवाल को गलत बताते हुए इस प्रदर्शन को अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन बताते हुए जीत बताई है। उनका कहना था कि बंगाल हमारे लिए बंजर जमीन थी। जहां हमारी 3 सीट थीं वहां 77 सीट जीतना हार नहीं जीत होती है। 25 प्रतिशत बढ़त ली हैं। अभी तक के इतिहास में किसी प्रदेश में कोई पार्टी ने इतनी तेजी से बढ़त नहीं ली। इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का अहम योगदान रहा। बंगाल में अब दो ही रंग है गेहूंआ और भगवा। बाकी सब उड़ गए हैं।

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय से जब प्रदेश में परिवर्तन की अटकलों पर सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि यह अफवाह आप लोगों को कौन देता है। कहां से मिल जाती है। शिवराज सिंह के नेतृत्व में हमने बेहत्तर काम किया है और करते रहेंगे। जब पूछा कि 2023 में भी शिवराज चेहरा होंगे तो पहले हंसे फिर कहां मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं। तब का कुछ नहीं कह सकता पर आज की स्थिति में वही हमारे नेता हैं

अभी राम मंदिर जमीन मामले में चल रहे विवाद पर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस ब्राण्ड के साधु-संत इस मुद्दे को उठा रहे है, कि जमीन खरीदी में घोटाला हुआ है, जबकि जमीन बेचने वाला मुस्लिम है, रामजन्म भूमि के कारण जो लाभ बीजेपी को मिल रहा है उससे राजनैतिक दल परेशान है, इसलिए कांग्रेस और अन्य दल के लोग सवाल उठा रहे है।

BJP के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सिर्फ छपने के लिए बोलते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। धारा 370 हटाने का बयान पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे थे हमारी कांग्रेस की सरकार आई तो वह 370 को हटा देंगे। पहले तो 20 से 25 साल सरकार आने की संभावना नहीं है। फिर में जानना चाहूंगा की सोनिया गांधी का इस मुद्दे पर क्या कहना है वह बताएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments