भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी किए जाने के बाद कई जगह से फूटा गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को दिनभर इसको लेकर हंगामें की खबरें आती रही। इस हंगामें से सिंधिया का जयविलास भी अछूता नहीं रहा हंगामा कर रहे लोग सिंधिया के सामने जाकर लेट गए इससे पहले महल गेट पर सुरक्षा कर्मियों से झूमा झटकी भी की गई।
सिंधिया के जयविलास में जमकर विरोध प्रदर्शन
ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिंधिया महल के सामने धरना देने के लिए सुबह नौ बजे पहुंच गए। करीब तीन घंटे बाद सिंधिया अपने महल से निकले और कार्यकर्ताओं से बात करने लगे। सिंधिया ने कहा कि वे पार्टी के नेताओं से बात करेंगे। लेकिन उनकी बात को सुनने के लिए कार्यकर्ता तैयार नहीं हुए। वे उनके सामने जमीन पर लेट गए। जब कार्यकर्ता नहीं माने तो सिंधिया अपनी कार में बैठकर जाने लगे। कार्यकर्ता कार के सामने भी लेट गए। इसके सिंधिया के गार्डों के उन्हें बड़ी मुश्किल से हटाया और केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताआें से बचकर निकल गए।
ग्वालियर पूर्व से भाजपा से पूर्व विधायक व सिंधिया समर्थक मुन्नालाल अग्रवाल का टिकट कट गया है। टिकट कटने का विरोध मुन्नालाल व उनके समर्थकों ने किया है। रविवार सुबह मुन्नालाल अग्रवाल के समर्थक सिंधिया के महल पर पहुंच गए और मुन्ना के साथ न्याय करो के नारे लगाने लगे। प्रदर्शन को देखते हुए सिंधिया महल के दरवाजे बंद कर दिए गए। हालांकि समर्थक महल के सामने ही जमे हुए थे।
अनूप के निवास पर नारेबाजी
लम्बे इंतजार के बाद ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया, लेकिन प्रत्याशी घोषित होते ही उनका विरोध शुरू हो गया, इस सीट से प्रबल दावेदार पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का टिकट काटने से उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और उनके घर के बाहर इकठ्ठा होकर हंगामा करने लगे, कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगाये , उधर अनूप मिश्रा ने अपने मामा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविता, रार नहीं ठानूंगा, हार नहीं मानूंगा की दो पक्तियां सुनाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए,हालांकि आज श्री मिश्रा ने पार्टी छोड़ने के किसी भी निर्णय से इंकार करते हुए कहा कि पार्टी ने कुछ सोच समझकर ही यह निर्णय किया होगा। उधर ब्राह्मण समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि 25 अक्टूबर को बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
भिंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शीर्ष के नेताओं का पुतला फूंका
भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए जैसे ही पांचवीं लिस्ट जारी की. वैसे ही भिंड में भाजपा के आला नेताओं के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. यहां बीजेपी के विधायक संजीव सिंह कुशवाहा का टिकट कटने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शीर्ष के नेताओं का पुतला फूंक दिया.
दरअसल, बीजेपी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की और इस सूची में भिंड सीट से यहां से विधायक संजीव कुशवाहा का नाम गायब था. बीजेपी ने इस सीट से नरेंद्र सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद संजीव कुशवाहा के समर्थक विरोध- प्रदर्शन करने लगे. बीजेपी के नाराज स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का पुतला फूंका. टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ता संजीव कुशवाहा के घर पहुंचे. इसके बाद वे सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा का पुतला लेकर बायपास NH 719 पर पहुंचकर इन पुतलों का दहन किया
भाजपा से नाराज विधायक केदारनाथ शुक्ला सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे
भाजपा से नाराज विधायक केदारनाथ शुक्ला सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने यह ऐलान इंटरनेट मीडिया के साथ आम जनों से भी चुनाव यात्रा के दौरान कहा है। केदारनाथ शुक्ला तीन बार विधायक रहे हैं। वर्ष 2013 से लगातार सीधी विधानसभा सीट के विधायक हैं। भाजपा से टिकट कट जाने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। उनके इस फैसले के बाद से भाजपा- कांग्रेस दोनों में हलचल मची हुई है।
दरअसल इस विधानसभा क्षेत्र से सांसद रीती पाठक भाजपा प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस से ज्ञान सिंह को मैदान में उतरा गया है। बता दें की केदारनाथ शुक्ला का नौवां चुनाव है। वह भाजपा के खाटी नेता मानें जाते हैं। केदारनाथ शुक्ला ने बताया कि वह सोमवार को सुबह 11 बजे स्थानीय पूजा पार्क में आम जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री का भी छलका था दर्द
मध्यप्रदेश के धार जिले में बीजेपी से मनावर की पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल को टिकट नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर उनका टिकट कटवाने का आरोप लगाया है। दरअसल, मनावर विधानसभा से रंजना बघेल बीजेपी का टिकट चाह रही थीं। ऐसे में शनिवार को पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में शिवराम कन्नौज को अपना दावेदार घोषित कर दिया गया। उसके बाद बीजेपी की पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल पार्टी के निर्णय के खिलाफ नजर आईं और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर टिकट कटवाने का आरोप लगाया।
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व मुरैना जिले के प्रभारी का इस्तीफा
उधर ग्वालियर में भाजपा के टिकट वितरण से नाराज होकर भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व मुरैना जिले के प्रभारी जयसिंह कुशवाह ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जयसिंह कुशवाह ग्वालियर में पूर्व क्षेत्र से विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार थे
उन्होंने यह कदम पूर्व क्षेत्र में माया सिंह को टिकट दिये जाने के विरोध में उठाया हैं। बापू जयसिंह कुशवाह ने इस प्रतिनिधि से चर्चा में इस्तीफे की पुष्टि करते हुये कहा कि एक ही परिवार में 12वीं बार टिकट दिया गया है अब आप ही बतायें कि मूल कार्यकर्ता क्या करें ? उन्होंने कहा कि पहले श्रीमती माया सिंह के पति ध्यानेन्द्र सिंह विधायक मंत्री रहे, फिर माया सिंह भी।
अब बड़े नेता निकलेंगे प्रवास पर
मध्यप्रदेश विधानचुनाव चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व 23 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भिण्ड, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल मंडला एवं सिवनी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय अशोकनगर एवं रतलाम जिले के प्रवास पर रहेंगे।
– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे सीहोर जिले के इछावर विधानसभा के ग्राम दिवड़िया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
– केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर 1 बजे भिण्ड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
– केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल दोपहर 12ः30 बजे मंडला जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के अंजनिया में, इसके पश्चात् लखनादौन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
– पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 12ः30 बजे अशोक नगर के मुंगावली और दोपहर 2ः30 बजे रतलाम जिले के आलोट विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।