बिहार की दरभंगा सीट से सांसद कीर्ति आज़ाद ने सोमवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा लिया.
कीर्ति आज़ाद को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निष्कासित कर दिया गया था जिसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए.
क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में क़दम रखने वाले आज़ाद 15 फ़रवरी को ही कांग्रेस में शामिल होने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के कारण उन्हें ये तारीख बदलनी पड़ी.
उन्होंने ट्वीट किया, ”आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया.”