Homeप्रमुख खबरेंभारतीय टीम से वापस ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, सामने आया ICC का...

भारतीय टीम से वापस ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, सामने आया ICC का ये नियम

नई दिल्ली / क्या आपने कभी सोचा है कि कोई भी टीम जब ICC टूर्नामेंट जीतती है, तो असली ट्रॉफी कितने दिन उनके पास रहती है? दरअसल, ICC की ट्रॉफी स्थायी रूप से किसी भी टीम को नहीं दी जाती। जब कोई टीम चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे वर्ल्ड कप या किसी अन्य ICC टूर्नामेंट को जीतती है, तो असली ट्रॉफी कुछ दिनों के लिए विजेता टीम के पास रहती है। इसके बाद उसे ICC को वापस सौंप दिया जाता है।

BCCI हेड ऑफिस में रखी जाती हैं ट्रॉफी
ICC हर टूर्नामेंट के लिए एक डुप्लिकेट ट्रॉफी बनवाती है, जो असली ट्रॉफी जैसी ही होती है। यह विजेता टीम को स्थायी रूप से दी जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम की सभी जीती हुई ट्रॉफियां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्थित BCCI हेड ऑफिस में रखी जाती हैं। यही नहीं, भारत ने अब तक जो बायलेटरल सीरीज जीती हैं, वे ट्रॉफियां भी यहीं रखी गई हैं, क्योंकि बायलेटरल सीरीज की ट्रॉफी जीतने वाली टीम अपने पास ही रखती है।

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपनी 7वीं ICC ट्रॉफी जीत ली। इससे पहले भारत ने 1983 में कपिल देव, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया और कोई भी मुकाबला हारे बिना फाइनल जीत लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने दमदार खेल दिखाया और एक बार फिर भारत को क्रिकेट का बादशाह बना दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments