Homeप्रमुख खबरेंभारतीय बेटियों का कमाल : अंडर-19 महिला टी20 का विश्व चैंपियन बना...

भारतीय बेटियों का कमाल : अंडर-19 महिला टी20 का विश्व चैंपियन बना भारत पीएम मोदी और सी एम यादव ने दी बधाई

आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है.उधर इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बधाई दी है।

रविवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में दक्षिण अफ़्रीका के साथ खेले गए फ़ाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को नौ विकेट से हराकर विश्व कप जीत लिया है.

दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 82 रन बनाए और भारतीय टीम को 83 रनों का लक्ष्य दिया था.

जिसके बाद भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 8.4 ओवर बाक़ी रहते हासिल कर लिया.

भारत की ओर से गेंदबाज़ी में तृषा गोंगाडी ने तीन, पारुणिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए.

वहीं भारतीय टीम की तरफ़ से बल्लेबाज़ी में तृषा गोंगाडी ने सबसे ज़्यादा 44 रन बनाए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में चैंपियन बनने पर भारतीय टीम को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने x पर लिखा, “हमारी नारी शक्ति पर गर्व है. आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में जीत के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं.”

उन्होंने कहा, “यह जीत बेहतरीन टीमवर्क, दृढ़ संकल्प और धैर्य का नतीजा है. यह जीत भविष्य के कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. टीम को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”

अंडर 19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया है.

यह मुक़ाबला मलेशिया के कुआलालंपुर में हुआ था.

भारतीय टीम ने साल 2023 का टी20 विश्व कप भी अपने नाम किया था.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टी-20 में विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत की अंडर-19 विमेन्स टी-20 क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने पर बधाई और शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि विमेन्स टीम ने यह प्रतियोगिता दूसरी बार जीती है। फाइनल मैच में लगातार दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर भारतीय टीम ने यह गौरव हासिल किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीम की सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments