भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में आज 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत सीरीज में 1-0 से आगे हैं और उसकी कोशिश तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की है. दोनों के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. जिसके बाद दूसरा मैच भारत ने 65 रन के बड़े अंतर जीता था. दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली थी. तीसरे मैच में भी हर कोई उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रहा है, मगर नेपियर टी20 पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. शाम के वक्त 64 फीसदी बारिश के आसार है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज
RELATED ARTICLES