प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुल कर गले मिलना विश्व भर में प्रसिद्ध है. अमगर इस बार जापान में G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन के दौरान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चलकर पीएम मोदी के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाया. इसके बाद पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से उठे और जो बाइडेन से गर्मजोशी से मिले. इतना ही नहीं, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ गले मिले. पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर हिरोशिमा में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.
#WATCH जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। #G7Summit pic.twitter.com/pZB43z1UMJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्रधानमंत्री मोदी बैठे होते हैं, उसी समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन उनके पास पैदल चलकर आते हैं. इसके बाद पीएम मोदी भी सम्मान में अपनी कुर्सी से उठते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हैं. बाइडन के साथ बैठक आज प्रधानमंत्री मोदी की 21 से 24 जून तक अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा से पहले हुई, जहां उनकी मेजबानी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा की जाएगी.