Homeग्वालियर अंचलभारत की अवधारणा को वैचारिक चुनौतियां" विषय पर ऑर्गनाइजर' के संपादक ...

भारत की अवधारणा को वैचारिक चुनौतियां” विषय पर ऑर्गनाइजर’ के संपादक प्रफुल्ल केतकर का व्याख्यान सोमवार को

ग्वालियर/ प्रज्ञा प्रवाह मध्य भारत प्रांत एवं आई आई टी टी एम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में “भारत की अवधारणा को वैचारिक चुनौतियां” विषय पर दिनांक 19 फरवरी 2024 को दोपहर 03:00 बजे से भारतीय यात्रा एवं पर्यटन संस्थान यूनिवर्सिटी रोड ग्वालियर के सभागार में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय स्तर की साप्ताहिक पत्रिका ‘ऑर्गनाइजर’ के संपादक श्री प्रफुल्ल केतकर मुख्य वक्ता के रूप में इस विषय पर अपने विचार रखेंगे। आज के दौर में इंडिया बनाम भारत को लेकर समाज में कतिपय तत्वों द्वारा अनेक प्रकार से भ्रांतियां उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है। इसलिए इस बात की आवश्यकता प्रतीत होती है कि हम अपने ‘स्व’ के मूल्यों पर आधारित विचार को अपनाकर भारत की सनातन संस्कृति एवं गौरवपूर्ण इतिहास का पुनर्बोध कर आत्मविश्वास से भरकर आगे बढ़ने के मार्ग को अपना सकें। यह व्याख्यान इस दिशा में छात्रों, युवाओं, मातृशक्ति, उद्यमियों, व्यवसायियों, पेशेवर चिकित्सा, अभियंताओं, प्रबंधकों, कलाकारों, साहित्यकारों आदि के लिए अत्यंत उपयोगी रहने वाला है। अतः प्रज्ञा प्रवाह मध्य भारत प्रांत द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के विचारवान व्यक्तियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर लाभान्वित होने हेतु आह्वान किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments