दरअसल, सेमीफाइनल के आखिरी स्थान के लिए न्यूजीलैंड के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी होड़ थी लेकिन न्यूजीलैंड इसमें बहुत आगे निकल गया. अब पाकिस्तान अगर 287 रन और अफगानिस्तान अगर 438 रन से अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीतते हैं तो वह न्यूजीलैंड को पछाड़ कर सेमीफाइनल की दावेदारी कर सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना न के बराबर है. यानी साफ है कि टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से ही अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.
अगर न्यूजीलैंड की जगह पाकिस्तान की टीम अंतिम-4 में पहुंचती तो भारत-पाक का यह सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर को खेला जाता. लेकिन अब चूंकि पाकिस्तान इस रेस से लगभग बाहर है तो ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल 15 नवंबर को दोपहर दो बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड औसत रहा है. यहां टीम इंडिया ने 21 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 12 में जीत और 9 में हार मिली है. उधर, न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अब तक वानखेड़े में अच्छा रहा है. कीवी टीम ने इस मैदान पर तीन मैच खेले हैं. उसे दो जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है.
यहां देखें मैच