Homeखेलभारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के...

भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई

भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया का फाइनल में पाकिस्तान से टक्कर हो सकती है. पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी. बांग्लादेश की ओर से रखे गए 81 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 11वें ओवर में 83 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ओपनर स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 रन की पारी खेली जबकि शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 80 रन बनाए. भारत (IND vs BAN) की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए. जवाब में भारत ने 66 गेंदों पर 83 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. मंधाना और शेफाली ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. मंधाना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 39 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का जड़ा. शेफाली ने 28 गेंदों पर 2 चौके लगाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments