Homeदेशभारत में धार्मिक आजादी पर अमेरिका ने फिर उगला जहर, अल्पसंख्यकों के...

भारत में धार्मिक आजादी पर अमेरिका ने फिर उगला जहर, अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हमलों का लगाया आरोप

दुनिया के देशों में धार्मिक आजादी को लेकर अपनी ताजा रिपोर्ट (2022) में अमेरिका ने एक बार फिर से भारत को लेकर जहर उगला है। हालांकि रिपोर्ट को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन देर रात जारी करने वाले हैं लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने मीडिया के साथ रिपोर्ट को लेकर एक बातचीत में भारत को लेकर कहा है कि वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार जारी है और अमेरिकी सरकार इस बारे में भारत सरकार को आगाह करना जारी रखेगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस की पत्रकार जेबा वारसी ने विदेश विभाग के अधिकारी से पूछा कि रिपोर्ट में भारत को लेकर क्या जानकारियां हैं। जवाब में अधिकारी ने कहा- भारत ऐसा देश है जो इस मुद्दे पर लगातार चिंता का कारण बना रहा है। ताजा रिपोर्ट में भारत को लेकर सूचनाएं दुखी करने वाली हैं। वहां धार्मिक समूहों, ईसाइयों, मुस्लिमों, सिखों, हिंदू दलितों और अन्य देशज समुदायों के खिलाफ लक्षित हमले हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments