Homeप्रमुख खबरेंभारत विकास परिषद  शिवाजी ,सेवा भारती व लायंस क्लब ने निशुल्क भोजन...

भारत विकास परिषद  शिवाजी ,सेवा भारती व लायंस क्लब ने निशुल्क भोजन वितरण किया

भारत विकास परिषद  शिवाजी ,सेवा भारती व लायंस क्लब ग्वालियर द्वारा लॉयन्स क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट के जोन चेयर पर्सन लॉयन नीरज शिप्रा गर्ग   द्वारा अपनी बिटिया की स्मृति में  लायंस पार्क फूलबाग लश्कर पर लगभग 3000 आम नागरिकों के लिए निशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था कर अपने अपने माता पिता  एवं परिवार के साथ आज शाम को 4 से 7 बजे तक भोजन वितरण किया गया  जिसमें लायंस क्लब ग्वालियर परिवार के सदस्यों ने इस सेवा कार्य मैं बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया आज प्रातः से ही यहां पर भोजन बनवाने सुव्यवस्थित व्यवस्था हेतु लॉयन नीरज गर्ग  के नेतृत्व में अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सचिव राकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष राघवेंद्र अवस्थी सह सचिव राजीव वैश्य, पूर्व अध्यक्ष शशि दत्त गगरानी, प्रदीप माथुर  आदि सदस्यों ने पहुंचकर व्यवस्थाएं बनाकर सहयोग प्रदान किया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments