*भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावडे ने ग्वालियर में चैंबर ऑफ कामर्स में केंद्रीय बजट पर आयोजित संगोष्ठी को किया संबोधित
*- भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है*
*- प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया में चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रही है*
*- आयुष्मान योजना से ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ*
*- श्री विनोद तावडे*
ग्वालियर / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावडे ने रविवार को मप्र चेम्बर ऑफ कामर्स में आयोजित केंद्रीय बजट संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध होने से शिक्षा का स्तर अच्छा होने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन इलाज आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आयुष्मान योजना से ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है। संगोष्ठी को प्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने भी संबोधित किया।
*देश की जनता को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट बेनिफिट दोनों तरीके से लाभ मिल रहा*
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावडे ने कहा कि आयुष्मान योजना से गरीबों को पांच लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दे रही है। पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डायरेक्ट बेनेफिट और इनडायरेक्ट बेनिफिट दोनों तरीकों से देश की जनता को लाभ मिल रहा है। आयुष्मान योजना का लाभ मिलने से गरीब लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं, इसका फायदा यह हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी हेल्थ इंफ्रास्ट्रचर तेजी से मजबूत हुआ है। यह इनडायरेक्ट बेनिफिट है। केंद्र सरकार की किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि और मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना, उज्जवला, सड़क, रेलवे जैसी योजनाएं डायरेक्ट बेनीफिट योजना हैं। ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक भी बड़े शहरों के वरिष्ठ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श कर गरीबों का और बेहतर उपचार कर पाएंगे।
*एयरपोर्ट शुरू होने से शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी*
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावडे ने कहा कि देश में 170 नए एयरपोर्ट शुरू हो रहे हैं। नए एयरपोर्ट शुरू होने का मतलब दो पायलट और 6 एयरहोस्टेस को रोजगार मिलना नहीं है। एयरपोर्ट के पास बाजार विकसित होगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी, होटल, चाय-नाश्ते की दुकानें भी चलेंगी। इन सभी क्षेत्रों में कार्य करने वाले अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, उनकी कमाई बढ़ेगी तो ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी। पिछले दस वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था को बहुत मजबूती मिली है। भारत वर्तमान में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसके बाद हम विश्व की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएंगे। पिछले दस वर्षों में देश में जो विकास कार्य हुए हैं, यह भारत को विश्व गुरू बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
यह बजट विकसित भारत और समृद्ध भारत बनाने पर आधारित बजट है- नारायण सिंह कुशवाह*
प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जो विकसित भारत और समृद्ध भारत बनाने का 2047 का संकल्प है यह उसी पर आधारित बजट है। 2047 तक भारत को विकसित भारत और समृद्ध भारत बनना है तो वो सारी चीजें जैसे स्वास्थ्य के संबंध में, शिक्षा के संबंध में, चाहे पूरे देश के उद्योगों के संबंध में हो, नारी सशक्तिकरण, किसान, गरीब और युवा सभी को केंद्रित करके ये बजट बना है। अब मप्र का बजट भी आने वाला है उस बजट में भी ऐसी ही सभी चीजें समायित होंगी। मप्र सरकार ने तो बजट आने से पहले ही लोगों के सुझाव एकतित्र किए हैं उनकी भावनएं और उनके विचारों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।
*केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में ग्वालियर का विकास निरंतर जारी है प्रद्युम्न सिंह तोमर*
उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम सबसे ज्यादा स्नेह, प्यार माता-पिता या बेटा-बेटी से करते हैं और इसके लिए उनके अनुकूल वातावरण बने, जब अच्छे लोग ज्यादा होंगे, हॉस्पिटल अच्छे होंगे, स्कूल अच्छे होंगे, कानून व्यवस्था अच्छी होगी तो हमारे माता-पिता और बेटा-बेटी भी सुरक्षित रहेंगे और ये काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व हमें मिल रहा है। हमारे लिए गर्व की बात है कि इतन कम समय में हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है, रेलवे स्टेशन बन रहा है, अंतरराज्जीय बस स्टैंड बन रहा है, ग्वालियर में भी अभी 5 सीएम राइज स्कूल खुले हैं जहां प्राइवेट स्कूलों से अच्छी शिक्षा मिल रही है। सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर में नंबर.1 अस्पताल है। उर्जा के क्षेत्र में 132 केवी का सब स्टेशन फूलबाग पर बनकर तैयार हो गया है, 132 केबी स्टेशन बिलौआ में बनना चालू हो गया है, 132 केबी का सब स्टेशन की सिकंदर कंपू पर स्वीकृति मिल गई है और आने वाले समय में 132 केवी का सब स्टेशन दीनदयाल नगर में भी बनेगा।
*ग्वालियर के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी-भारत सिंह कुशवाह*
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि 2014 के पहले देश के विकास की क्या स्थिति थी और आज क्या है। 2025-26 का बजट जो भारत सरकार ने प्रस्तुत किया है वह ऐतिहासिक बजट है और वही सरकार सही बजट प्रस्तुत कर सकती है जिसकी नीयत व नीति अच्छी होती है। केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में देश के साथ-साथ मप्र का विकास भी निरंतर जारी है। ग्वालियर में जो काम व बडी बडी परियोजनाएं संचालित है उनके लिए पहले से ही बजट का प्रावधान है और उन परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए बजट में कोई कमी नहीं आएगी।
*ग्वालियर के लिए बजट का बहुत बडा पार्ट मिला है-श्री जयप्रकाश राजौरिया*
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ग्वालियर के लिए बजट का बहुत बडा पार्ट मिला है खासकर रेलवे विभाग में। ग्वालियर रेलवे स्टेशन में बजट के लिए कोई कमी नहीं आएगी। एयरपोर्ट भी कम समय में बनकर तैयार हो गया है, अभी आईएससीटी बनना है, ऐलीवेटेड रोड बनना है इन सभी के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी ऐसा हमारी केंद्र सरकार ने कहा है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री प्रेम सिंह कुशवाहा, जिला प्रभारी श्री अरुण चतुर्वेदी मंचासीन रहे। संगोष्ठी का संचालन कार्यक्रम संयोजक श्री अजय सिंघल ने एवं आभार सह संयोजक श्री राजू सेठ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शहर के व्यापारीगण व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।