प्रवीण दुबे
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी करके एकबार पुनः सभी को चौंका दिया है सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक निर्णय ग्वालियर लोकसभा सीट को लेकर सामने आया है यहां से प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मैदान में उतारने की घोषणा की गई है । श्री कुशवाह को पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का खास माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के तमाम दिग्गज जिनमें जयभान सिंह पवैया, प्रभात झा ,वर्तमान सांसद विवेक शेजवलकर आदि अपने लिए लॉबिंग कर रहे थे वहीं आरएसएस से जुड़े यशवंत इंदापुरकर का नाम भी मीडिया में तेजी से ट्रेंड कर रहा था।
लेकिन विधानसभा चुनाव में अजीबो गरीब निर्णय के लिए चर्चा में आई बीजेपी नेतृत्व ने एकबार पुनः कुछ उसी प्रकार की रणनीति को अख्तियार करते हुए सभी दिग्गजों को दरकिनार करके एक ऐसे नेता को लोकसभा के लिए उतार दिया है जो पिछला विधानसभा चुनाव हार गया था। इस बार भी पार्टी ने ओबीसी वर्ग को प्राथमिकता दी है। लेकिन जिस कुशवाह वर्ग से भारत सिंह को मैदान में उतारा गया है उसी कुशवाह समाज से पार्टी पहले ही ग्वालियर से प्रदेश सरकार में मंत्री बना चुकी है। उधर भोपाल से संगठन का चेहरा मानी जानी वाली प्रज्ञा ठाकुर का टिकट भी पार्टी ने काटकर आलोक शर्मा को मैदान में उतारा है साथ ही पार्टी अध्यक्ष को उनकी खजुराहो सीट से ही टिकट दिया गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी परंपरागत विदिशा सीट से ही उतार कर सारे कयासों को विराम लगा दिया है।
यह मध्यप्रदेश के 24 लोकसभा सीट के लिए घोषित बीजेपी प्रत्याशी की सूची