Homeप्रमुख खबरेंभिंड मुरैना ग्वालियर सहित MP की आठ लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार...

भिंड मुरैना ग्वालियर सहित MP की आठ लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार से भरे जाएंगे नामांकन

भोपाल 15 अप्रैल /मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया कि प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन-2019 की अधिसूचना का प्रकाशन 16 अप्रैल को राजपत्र में किया जायेगा। रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय एवं अन्‍य ऐसे सभी स्‍थान, जहाँ रिटर्निंग अधिकारी आवश्‍यक समझता है जैसे नगर परिषद, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि में लोक-सूचना की प्रति चस्‍पा की जायेगी।

तीसरे चरण में 8 संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन करवाया जायेगा। इसमें 1-मुरैना,     2-भिण्‍ड (अजा),  3-ग्‍वालियर, 4-गुना, 5-सागर, 18-विदिशा, 19-भोपाल एवं 20-राजगढ़ सम्मिलित है।

निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 16 अप्रैल, 2019 अधिसूचना प्रकाशन, 23 अप्रैल नाम निर्देशन प्रस्‍तुत करने की अंतिम तिथि, 24 अप्रैल नाम निर्देशनों की संवीक्षा, अभ्‍यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल,  12 मई मतदान और  23 मई, 2019 को मतगणना की जायेगी।

 

मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments