Homeप्रमुख खबरेंभिंड मुरैना सहित भाजपा ने 14 और जिलों के लिए जिलाअध्यक्ष किए...

भिंड मुरैना सहित भाजपा ने 14 और जिलों के लिए जिलाअध्यक्ष किए घोषित

मध्यप्रदेश में भाजपा ने 14 और जिलों के लिए जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है। इनमें ग्वालियर चम्बल अंचल से भिंड और मुरैना के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं।

इन्हें बनाया जिलाध्यक्ष 

  • सीधी – देवकुमार सिंह
  • रायसेन – राकेश शर्मा
  • सिवनी – मीना बिसेन
  • रीवा – वीरेंद्र गुप्ता
  • बैतूल – सुधाकर पवार
  • बड़वानी – अजय यादव
  • अलीराजपुर – संतोष परवल
  • झाबुआ – भानू भूरिया
  • मुरैना – कमलेश कुशवाह
  • मंडला – प्रफुल्ल मिश्रा
  • भिंड – देवेंद्र नरवरिया
  • उमरिया – आशुतोष अग्रवाल
  • नर्मदापुरम – प्रीति शुक्ला
  • आगर – ओम मालवीय

इससे पहले रविवार, सोमवार और मंगलवार को तीन बार में 32 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए जा चुके हैं। मंगलवार को घोषित नामों में सागर में पहली बार दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। यहां सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में रानी कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

जबलपुर में रत्नेश सोनकर, ग्वालियर नगर में जयप्रकाश राजोरिया और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को कमान सौंपी गई है। भाजपा ने पहली बार में दो, दूसरी बार में 18 और तीसरी बार में 12 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए हैं। इसके साथ ही अब तक 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments