Homeग्वालियर अंचलभितरवार में कैसे निकली स्नेह यात्रा ,देखें वीडियो

भितरवार में कैसे निकली स्नेह यात्रा ,देखें वीडियो

सामाजिक समरसता के बिना देश का विकास संभव नहीं: स्वामी भारतानंद सरस्वती

जनसंवाद से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा

https://youtu.be/ZnxPt47SSIg?si=3apj95UOzGqLTQ8t

भितरवार/ आपसी स्नेह और सामाजिक समरसता के बिना देश का विकास संभव नहीं है, इसलिए हमे सारे भेदभाव मिटाकर सभी वर्गों के साथ समरसता का भाव रखना होगा। राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी यह बात स्वामी भारतानंद सरस्वती जी ने ग्राम एराया में आयोजित जन संवाद में व्यक्त किये। स्वामी भारतानंद सरस्वती जी ने कहा कि संत हमेशा मनुष्य के परोपकार का कार्य करने का संदेश देते हैं। संत मानवता का संदेश पूरे संसार में देते हैं और लोगों को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं। समाज में मनुष्य के बीच आपसी भाईचारा कायम हो ऐसे में महान संत रविदास की एक वाणी मन चंगा तो कठौती में गंगा से यह संदेश स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान राम हो या कृष्ण, शबरी और सुदामा के बिना अधूरे हैं। इस अवसर पर केदार बाबा पहाड़ी वाले बाबा भी मंचासीन थे। जनसंवाद से पूर्व ग्राम एराया और कछौआ में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें माता बहनों तथा भारी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम कैबिनेट मंत्री दर्जा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर विकासखंड समन्वयक मनोज दुबे, सिंह राजपूत पति सतीश सिंह राजपूत सोनू राणा नायब तहसीलदार धीरज सिंह पंचायत इंस्पेक्टर एम एल चकवा, योगेश शर्मा,मुकेश पटेल ,रुस्तम सिंह, संजय गुप्ता पतंजलि योग समिति, श्री रामचंद्र मिशन, नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियो के सदस्य तथा शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सहानियत यात्रा आज दसवें दिन भितरवार विकासखंड के पिपरिपुरा, बडेरा भारस, बड़की सराय, किशनपुर, कैंथी,भैगना, शेखूपुर होते हुए घरसौंदी पर समाप्त हुई। *बुराइयों को छोड़ने का लिया जा रहा संकल्प*
स्नेह यात्रा सभी वर्गों को आत्मीयता के सूत्र में पिरोने के साथ-साथ बड़े सामाजिक परिवर्तन का माध्यम भी बन रही है। लोगों को संत अपने सान्निध्य में साफ-सफाई, स्वच्छता, नशा-मुक्ति, सदाचार और सात्विक आहार और जीवन-शैली के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। लोग पर्यावरण-संरक्षण के लिए पौध-रोपण और संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त जीवन जीने की की शपथ ले रहे हैं।

योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 26 अगस्त तक निकाली जा रही स्नेह यात्रा का संयोजन मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के माध्यम से किया जा रहा है। यात्रा में सहभागी संगठन अखिल विश्व गायत्री परिवार, रामचंद्र मिशन, मध्य प्रदेश योग आयोग , पतंजलि योग पीठ एवं आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास हैं। स्थानीय स्तर पर कार्यरत धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन भी यात्रा में बढ़-चढ़ कर यात्रा में सहभागिता कर रहे हैं। यात्रा की भव्यता और सहभागिता दोनों ही निरंतर बढ़ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments