Homeप्रमुख खबरेंभोपाल के दो सगे भाइयों का यूपीएससी सिविल सर्विसेज में चयन ग्वालियर...

भोपाल के दो सगे भाइयों का यूपीएससी सिविल सर्विसेज में चयन ग्वालियर की छाया सहित एमपी के पलक व काजल की भी रैंक

देश की सबसे कठिन परीक्षा यानि कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023  में ग्वालियर की छाया सिंह ने 65वीं रैंक हासिल की है वह राजस्व मंडल ग्वालियर में अपर आयुक्त आईएएस अधिकारी छोटे सिंह की बिटिया हैं।

उधर भोपाल के दो सगे भाइयों का भी सिलेक्शन हुआ है भोपाल के सचिन गोयल को 209वीं और समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है। दोनों सगे भाई हैं। समीर और सचिन के पिता संजय गोयल भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) भोपाल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। जबकि मां डॉ. संगीता शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ हैं।

इसी प्रकार नर्मदापुरम की पलक गोयल ने 479वीं रैंक हासिल की है। वे रोटरी क्लब से जुड़े कालोनाइजर नरेंद्र रंजना गोयल की बेटी हैं और एसपीएम से सेवानिवृत्त केके गोयल की पौत्री हैं।
इसी क्रम में सतना की काजल को 485वीं रैंक आई है।काजल सतना जिले के कोलगवां थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजय सिंह की बिटिया हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments