भोपाल/इंदौर. कोरोना से पांच दिन में भोपाल में दूसरी मौत हुई। जहांगीराबाद निवासी 77 साल के जगन्नाथ मैथिल ने 8 अप्रैल को दम तोड़ दिया था। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले सामान्य तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें परिजन सहित 40 लाेग शामिल हुए। अब उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा। वहीं एक आईएएस अफसर और उनके बेटे सहित 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं। उधर, इंदौर में शनिवार तड़के तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। वहां बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर-नर्स सहित 49 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में अब तक 30 और पिछले सात दिन में 21 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
भोपाल में आईएएस अफसर और उनके बेटे सहित 12 लोग पॉजिटिव मिले
RELATED ARTICLES