प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज भोपाल में हैं. सुबह 9.30 बजे वो विमान से भोपाल पहुंचे. स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. पीएम का भोपाल में व्यस्त कार्यक्रम है.
वो पहले यहां सैन्य कमांडर्स की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. उसके बाद में एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अफसर तैनात किए गए हैं. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजिट को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़े तालाब से लेकर पूरे मार्ग पर कैमरों से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
लाल परेड मैदान के हैलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। यह से वह कार के जरिए संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे। पीएम मोदी इस कांफ्रेंस में करीब 5 घंटे रहेंगे।
तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस का आज अंतिम दिन है। इस कांफ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ आफ आर्मी स्टाफ अनिल चौहान सहित सेना के बड़े अधिकारी शामिल हैं। कमांडर कांफ्रेंस में अंतिम दिन थलसैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साथ अनौपचारिक बातचीत भी होगी। कमांडर कान्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आने वाली चुनौतियों से निपटने अपनी सैन्य तैयारियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाएगा।