Homeमध्यप्रदेशभोपाल में बवाल ,मांगी नोकरी मिली लाठियां

भोपाल में बवाल ,मांगी नोकरी मिली लाठियां

भोपाल /मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी भर्तियां शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अचानक नीलम पार्क में जुटना शुरू कर दिया। यह देखकर पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया। जमकर लाठियां बरसाईं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे करीब 25 नेताओं को एक बस में भरकर शहर से 25 किलोमीटर दूर जंगल में छोड़ दिया गया।

पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

कुछ देर बाद नीलम पार्क में युवाओं के समूह एकजुट होना शुरू हो गए। यह देखते ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस की पिटाई के कारण 30 से ज्यादा युवकों को गंभीर चोट आई है। इनमें से कुछ अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे लगभग 25 युवकों को हिरासत में लिया और एक बस में भरकर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जंगल में छोड़ दिया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments