16 जिलों से आएँगे प्रतिभागी कई विषयों पर होगी चर्चा
भोपाल /मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में 16 जनवरी को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का समागम होने जा रहा है।
विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के इस आयोजन का उद्घाटन सुबह 10 बजे मैपकास्ट में होगा। कार्यक्रम में मध्य भारत प्रांत के लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे, जो सोशल मीडिया के प्रभाव, उसकी ताकत और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
*ये हस्तियां करेंगी प्रतिभागियों से संवाद*
कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियां वक्ता के रूप में शामिल होंगी। इनमें राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत सरकार के सदस्य प्रियंक कानूनगो, चर्चित आरजे रौनक, वरिष्ठ पत्रकार नूपुर जे. शर्मा और फ़िल्म निर्माता प्रवीण चतुर्वेदी जैसी हस्तियां अपने विचार साझा करेंगी।