नए साल पर शीघ्र दर्शन से महाकाल मंदिर को 5 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि नए साल पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे.
उन्होंने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन मंदिर के पट खुलने से बंद होने तक 6 लाख 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
इस दौरान शीघ्र दर्शन की व्यवस्था से मंदिर को 5 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी भी हुई है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक और उज्जैन के एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक घंटे के भीतर भगवान महाकाल के दर्शन हुए. मंदिर समिति की भी यही कोशिश थी कि श्रद्धालुओं को जल्द ही भगवान के दर्शन हो सकें.
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक अनुकूल जैन ने बताया कि इस बार मंदिर समिति की ओर से वीआईपी के साथ शीघ्र दर्शन व्यवस्था का लाभ लेने वाले अन्य श्रद्धालुओं की भी रसीद काटी गई है. वीआईपी ने भी मंदिर की इस व्यवस्था में सहयोग किया है.
नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक महाकाल के दरबार में पहुंचे थे. उनके साथ जाने वाले लोगों की मंदिर समिति की ओर से 250 रुपये की रसीद काटी गई. इसके बाद उन्हें शीघ्र दर्शन व्यवस्था का लाभ दिया गया.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने के मामले में पिछले दिनों पुरोहितों और मंदिर के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
इसके बाद मंदिर की व्यवस्थाओं में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. मंदिर समिति द्वारा अभी भी सतत नजर रखी जा रही है.