ग्वालियर /17 सितम्बर को होने वाले वैक्सीनेशन महा अभियान से पूर्व आज इसको संचालित करने वाले कर्मचारी दलों के प्रशिक्षण में प्रस्तावित 460 की जगह केवल 200 से कुछ अधिक दलों की ही उपस्थिति देख कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह स्टेज से ही भड़क गए और प्रशिक्षण से गायब कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस के इस्तेमाल तक की बात कह दी।
वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग के मंच से नाराज होकर लौटे कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा जो दल नहीं आए उन्हें पुलिस भेज कर बुलाओ। मजाक समझ रखा है, मुझे 460 दल चाहिए
तभी स्टेज पर आऊंगा। अधिकारियों के छूटे पसीने। सीएमएचओ को बुरी तरह झाड़ा।