Homeग्वालियर अंचलमंगल नर्सिंग होम स्टाफ ने हिन्दू महासभा से की क्षमा याचना, प्रांत...

मंगल नर्सिंग होम स्टाफ ने हिन्दू महासभा से की क्षमा याचना, प्रांत व्यापी आन्दोलन स्थगित

ग्वालियर । मंगल नर्सिंग होम ग्वालियर में 14 जुलाई को नर्सिंग होम में भर्ती किए गए श्रीमती स्मिता लालजी शर्मा के शिशु की मौत 37 दिनों तक नर्सिंग होम में रहने के बाद 19 अगस्त को मृत्यु हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों के साथ अखिल भारत हिन्दू महासभा व शहर वासियों में आक्रोश व्याप्त है
डॉ दीपक अग्रवाल व मंगल नर्सिंग होम स्टाफ पहले तो खुद को निर्दोष बताते हुए शासन प्रशासन मीडिया आईएमए चिकत्सा जगत व शहर वासियों को गुमराह करते रहे।
हिन्दू महासभा ने 2 सितंबर से मध्यप्रदेश भर में प्रांत व्यापी आंदोलन की घोषणा कर दी परन्तु एक दिन पूर्व आज शाम छः बजे डॉ दीपक अग्रवाल व मंगल नर्सिंग होम के समस्त स्टाफ ने हिन्दू महासभा पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस घटना के लिए परिजनों के साथ साथ हिन्दू महासभा से क्षमा याचना की है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री  विनोद जोशी व प्रदेश प्रवक्ता हरिदास अग्रवाल ने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं बड़े से बड़े अपराध को भी क्षमा करने की शक्ति रखते हैं।ऐसी घटना से सम्पूर्ण चिकित्सा जगत कलंकित होता है।हिन्दू महासभा क्षमा करते हुए 2 सितंबर के प्रान्त व्यापी आन्दोलन को स्थगित करती है ।
इस मौके पर डॉ दीपक अग्रवाल के साथ मंगल नर्सिंग होम का समस्त स्टाफ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर के वरिष्ठ डॉ पी. जाजू,
नर्सिंग होम एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ नीरज कौल ,हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी, प्रदेश उपाधयक्ष  राम बाबू सेन प्रदेश प्रवक्ता हरिदास अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता संभागीय महामंत्री मनोज जाटव संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल, विनीत श्रीवास्तव मोहन सिंह बघेले,लोकेश शर्मा, बंटी गुर्जर सचिन झा आनंद महौर सुरेन्द्र जाटव ,किशोर माहौर आदि उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments