प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण तलैया पर अतिक्रमण करके दबाई गई करोड़ों रुपए मूल्य की माफी की जमीन मुक्त कराई । प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि लक्ष्मण तलैया स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 741 ग्राम आउखाना कला ,रकबा 14000 वर्ग फुट जिसका कब्जा
पूर्व में 11 अगस्त को लिया गया था तत समय भूमि को खाली करवा कर ताला लगाकर सील किया गया था उक्त भूमि पर से आज अतिक्रमण के रूप में गैरेज के दो कमरे एवं टीनसेट तथा बाउंड्री वॉल तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया उक्त कार्रवाई संयुक्त रुप से जिला प्रशासन पुलिस एवं नगर निगम द्वारा की गई। उधर जिस समय प्रशासन द्वारा यह
कार्यवाही की जा रही थी स्थानीय निवासी कॉंग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष वीर सिंह तोमर ने अपने समर्थकों के साथ उपद्रव मचाने की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। एक दिन पूर्व इसी स्थान पर कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के आगमन पर उनके समर्थक वीर सिंह ने कार्यक्रम आयोजित किया था।